नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प के बाद से मामला और गरम हो गया है। सोमवार को जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते कई स्थानों पर जाम लग गया। हंगामें के बाद दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देशों के उल्लंघन मामले में जेएनयू छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि इनमें से एक एफआईआर किशनगढ़ थाने में और दूसरी लोधी कॉलोनी थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह दोनों एफआईआर निम्न मामलों में दर्ज की गई है- सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, धारा 144 का उल्लंघन करना, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होकर प्रदर्शन करना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना।
बता दें कि सोमवार को जेएनयू के छात्रों ने हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ संसद की ओर कूच किया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया था। छात्रों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली की कई वीआईपी सड़कों पर जाम के साथ ही मेट्रो की सेवा भी बाधित हुई थी, जिसके चलते आज पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
वहीं दूसरी तरफ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)ने मंगलवार (19 नवंबर) को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उन प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के खिलाफ अवमानना कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने अदालत के आदेश का कथित उल्लंघन करते हुए प्रशासनिक भवन के 100 मीटर के दायरे में प्रदर्शन किया। जेएनयू ने याचिका में दावा किया कि छात्रों ने प्रशासनिक भवन के 100 मीटर के दायरे में विरोध प्रदर्शन और दैनिक कामकाज को प्रभावित कर उच्च न्यायलय के नौ अगस्त 2017 के आदेश का उल्लंघन किया है। प्रशासनिक भवन में 28 सितंबर से ही कामकाज प्रभावित हो रहा है।