आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर उन्नाव में मुआवजा मांग रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा सूबे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया और ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट लिए किसानों अधिकृत की गई 1144 एकड़ भूमि पर उचित मुवावजा ना मिलने पर अपना आक्रोश दर्ज कराया ।
छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ जहाँ संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही किसानों के हक की बात तेजी से हो रही चाहे व सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, ऐसे में किसानों के आवाज को लाठी के बल पर दबाना निश्चित ही निदंनीय हैं और इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ रहे गरीब, मजदूर, किसान के बेटों को चुनौती देने के समान हैं।
इस दौरान छात्र नेता सुशील कुशवाहा,अजय सम्राट,हरिकेश हैरी,राकेश पासवान,अभिषेक राव,शिवबली यादव,अंकित प्रतिहार,गोलू पासवान, धिरन मुंडा, अभिषेक अत्री,राहुल यादव,रजनीश यादव, शशांक द्विवेदी, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।