नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते मुश्किल में फंस गए हैं। अयोध्या के राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर असंतुष्टी जताते हुए उन्होंने ने एक बयान दिया जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ओवैसी ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भड़काऊ भाषण दिया था।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के कासगंज में स्थित एक हिंदू संगठन अखण्ड आर्यवर्त निर्माण संघ द्वारा असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। ओवैसी पर आरोप है कि उन्होंने राम जन्मभूमि मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया और मस्जिद बनाने के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन दी गई है।
परिवाद पत्र में सांसद के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 124ए, 225ए, 505ए बी (2) तथा 66ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है। अधिवक्ता सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना ने दाखिल परिवाद संख्या 3909/19 को सांसद एवं विधायकों के लिए गठित विशेष न्यायालय के विशेष न्यायिक पदाधिकारी सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) प्रथम अनुराग कुमार त्रिपाठी के न्यायालय में सुनवाई के लिए स्थानांतरित कर दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई चार दिसंबर को तय की गई है।