नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद एआईएमआईएम के मुखिया और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़ा किया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ओवैसी के रुख पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उनपर निशाना साधा है। साक्षी महाराज ने ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा कि वह गद्दारी की बात ना करें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने जो भविष्यवाणी की थी वह गलत साबित हुई।
वहीं असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके सवाल का रामदेव ने सटीक जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी पर चर्चा कर उन्हें मशहूर करने की जरूरत नहीं है। सांसद ने कहा कि जब औवेसी ने पहले ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे स्वीकार किया जाएगा। तो अब वह क्यों गद्दारी की बातें कर रहे हैं। उन्हें गद्दारी की बातें नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि सोमवार को हरिद्वार से दस दिन के प्रवास के बाद लौटते हुए साक्षी महाराज ने सोमवार को मेरठ में पत्रकारों से बातचीत की। यहां वह सदर स्थित बालाजी मंदिर के महामंडलेश्वर महंत महेंद्रदास महाराज के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने यह भी बता दिया था कि छह दिसंबर 2019 को राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। यह भी आज सत्य साबित हो गया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या मसले पर फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन को मंदिर के लिए देने का फैसला सुनाया था। साथ ही कोर्ट ने मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के किसी प्रमुख स्थल पर पांच एकड़ जमीन देने का भी आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि अगले तीन महीने के भीतर मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट बनाया जाए, साथ ही मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ की जमीन दी जाए। दोनों ही काम एक साथ किया जाए।