बिहार में सुशासन बाबू के राज में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। राज्य में आए दिन भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां डीजल चोरी करने के आरोप में भीड़ ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक युवक सड़क के किनारे खड़ी एक गाड़ी से डीजल चुरा रहा था और तभी लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ा था।
दरअसल बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड के पास रोजाना सड़क के किनारे काफी सारे ट्रक और बड़ी गाड़ियां खड़ी होती हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात को एक युवक गाड़ी से डीजल चुरा रहा था। वहां मौजूद लोगों ने उस युवक को रंगे हाथों चोरी करते पकड़ लिया और बिना कुछ सुने बेरहमी से उसे मरना पीटना शुरू कर दिया।
भीड़ ने उस युवक को इतना मारा कि वह अधमरा होकर जमीन पर गिर गया। युवक को मरता देख कर भीड़ में मौजूद लोग उसे वहीं छोड़कर भाग गए।
मालूम हो कि बिहार के कटिहार जिला में कथित तौर पर रंगदारी देने से इनकार करने पर एक मवेशी कारोबारी के एक कर्मी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि मृतक का नाम मोहम्मद जमाल (30) है।
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की थी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कटिहार- गेड़ाबाड़ी मार्ग पर आगजनी करने के साथ करीब तीन घंटे तक जाम किए रखा।
बता दें कि स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर मृतक मजदूर के परिजन को 25 लाख रूपए मुआवजा के तौर पर दिए जाने और अविलंब मामला दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
यह घटना सोमवार (11 नवंबर)की देर शाम की है। अनिल ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के प्रयास से मामला शांत हुआ। सड़क जाम खत्म होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।