नई दिल्ली: एक बार खेल के तीनों प्रारूपों में भुवनेश्वर कुमार भारत के आला गेंदबाज माने जाते थे लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से परिस्थितियां इतनी तेजी से बदली हैं कि भुवी का नाम फिलहाल किसी भी फार्मेट में शामिल नहीं है और इसका कारण उनकी फिटनेस है जिसके चलते भुवनेश्वर कुमार पिछले 12-18 महीनों में चोटों के ढेर से गुजरे हैं। यह तेज गेंदबाज, जो हैमस्ट्रिंग की चोट और साइड स्ट्रेन से उबर रहा है, अब बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम के अभ्यास सत्र के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कर रहा है।
वनडे और टी20 में तो वह इस साल मैदान पर दिखे, लेकिन लंबे समय से सफेद जर्सी में नहीं दिख पा रहे है। यहां तक कि अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह की चोट के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन अब वह सामने आ गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उन्होंने टीम इंडिया के साथ इंदौर में जमकर पसीना बहाया। दरअसल हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे भुवनेश्वर ने अपनी फिटनेस का आकलन करने के लिए अभ्यास में हिस्सा लिया। भुवनेश्वर रिहैबिलिटेशन के आखिरी सत्र में है और यह भारतीय टीम प्रबंधन की देखरेख में हो रहा है।
भुवी को लय में चाहता है टीम प्रबंधन
यही नहीं भुवी ने टीम के साथ स्किल सेशन में भी हिस्सा लिया, क्योंकि मैनेजमेंट चाहता है कि वह लय में रहे। उन्होंने फील्डिंग कोच और आर श्रीधर के साथ कैचिंग का भी अभ्यास किया। दरअसल खलील अहमद अभी सीखने के दौर में हैं। वहीं बुमराह पर वर्कलोड भी ज्यादा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भुवी का फिट होकर लौटना टीम के लिए काफी अहम है।