प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा की गई तल्ख़ टिप्पणी के बाद अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी इसपर तीखा बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भारतीय मुद्रा रुपए से करते हुए कहा कि दोनों ही तेज़ी से नीचे गिर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट के ज़रिए पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा, “आजकल प्रधानमंत्री और रुपये में होड़ लगी है कि कौन कितना तेज़ी से गिर रहा है”।
आजकल प्रधानमंत्री और रुपये में होड़ लगी है कि कौन कितना तेज़ी से नीचे गिर रहा है।#RupeeonAllTimeHigh https://t.co/8iKZdrCQrv
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 8, 2018
इससे पहले मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी के आचरण पर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात जिस तरह से अपने विरोधियों को निशाना बना रहे हैं, देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।
पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। प्रधानमंत्री के पद की गरिमा कभी इतनी नहीं गिरी। वहीं, बात रुपए के गिरते स्तर की करें तो रुपया पिछले 15 महीनों के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 67.20 पर खुला।
ग़ौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं, जिसके चलते राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस बीच दोनों ही पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है।