महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार शाम राज्य में सबसे बड़े दल भाजपा को सरकार बनाने के लिये अपनी इच्छा और क्षमता से अवगत कराने को कहा। इससे सरकार बनाने को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रहे गतिरोध के खत्म होने की उम्मीद बनी है। वहीं संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी अगर कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मा ले सकती है। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है। सभी दलों में कुछ मुद्दों पर मतभेद है।
संजय राउत: कोई तैयार नहीं तो सरकार बनाने का जिम्मा ले सकते हैं हम
संजय राउत ने कहा है कि अगर कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मा ले सकती है। साथ ही ये कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र की दुश्मन नहीं है और कुछ मुद्दों पर सभी दलों के बीच असहमति होती है। संजय राउत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब राज्यपाल ने बीजेपी को सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने का न्योता दिया है। शिवसेना की तरफ से संजय राउत लगातार बयानबाजी के जरिए बीजेपी पर दबाव बनाते रहे हैं।
राज्य की दुश्मन नहीं है कांग्रेस: राउत
उन्होंने पहले भी कहा था कि पार्टी अपनी 50-50 की मांग से पीछे नहीं हटने वाली है। वहीं, शिवसेना सामना के जरिए बीजेपी पर उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप भी लगा चुकी है। दोनों दलों के बीच समझौता नहीं हो पाने के बाद सूबे के सीएम देंवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, इस्तीफा देने के बाद उन्होंने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा था। शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान पर फडणवीस ने कहा था, ‘जनता ने गठबंधन को वोट दिया और हम साथ में सरकार बनाने के पक्ष में थे।’