भारत ने तीन टी-20 की सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर की। पहले मैच में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट से जीती थी। तीसरा मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए। भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 154 रन बना लिए। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 85 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम को उसकी अच्छी शुरुआत के बाद छह विकेट पर 153 रनों पर रोक दिया। और भारतीय टीम ने लक्ष्य का आसानी से पीछा करते हुए महज 2 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही इसे हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को लिटन दास (29) और मोहम्मद नईम (36) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 60 रनों की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दी। बांग्लादेश की इस साझेदारी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का भी योगदान रहा। मैच के 5.3 ओवर में दास, युजवेंद्र चहल की गेंद पर स्टंप आउट हो गए थे। लेकिन, पंत ने चहल की इस गेंद को स्टंप के आगे से पकड़ा जिसके कारण थर्ड अंपायर ने दास को नॉट आउट करार दिया। अगले ही ओवर में लिटन एक बार फिर बच गए जब कप्तान रोहित शर्मा के हाथों उनका कैच छूट गया। बाद में हालांकि पंत ने ही इस साझेदारी को रन आउट करके तोड़ा। दास ने 21 गेंदों पर चार चौके लगाए। दास और नईम की अच्छी साझेदारी को मेहमान टीम बरकरार नहीं रख पाई।