महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों में चल रही खींचतान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए एकमात्र व्यवहार्य विकल्प भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना है. पवार ने कहा, “भाजपा-शिवसेना 25 साल से सहयोगी हैं. उन्हें राज्य को नई सरकार देने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. जनता ने राकांपा-कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है और हम इसके लिए तैयार हैं.”
शरद पवार ने कहा, ‘अगर हमारे पास बहुमत होता, तो हम किसी का इंतजार नहीं करते. कांग्रेस और एनसीपी 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए… हम एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर काम करेंगे.’
पवार के जवाब के पर राउत ने शुरुआती प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा को दोबारा चुनौती देते हुए कहा, “जिनके पास 105 विधायक हैं, उन्हें सरकार बनानी चाहिए.” इससे उन्होंने परोक्ष रूप से यह स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के पद का मुद्दा सुलझने तक भाजपा पर शिवसेना का दवाब कायम रहेगा। भाजपा इस मुद्दे पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है.
बीजेपी और शिवसेना के पास शासन करने का जनादेश होने का जिक्र करते हुए एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘उन्हें जल्द से जल्द सरकार बना राज्य को संवैधानिक संकट से बचाना चाहिए. उन्हें हमें लोगों द्वारा दिए जनादेश को पूरा करने की अनुमति देनी चाहिए.’
इस बीच कांग्रेस भी सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है. सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके घर पहुंचे. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर बाद मुंबई पहुंच रहे हैं.