बंगलूरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, कि कांग्रेस बागी विधायकों पर लीक ऑडियो क्लिप में उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने घोषणा की है, कि वह बागी विधायकों की बगावत में भाजपा की कथित संलिप्तता के कारण आज राज्यभर में प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस ने ये भी कहा है कि वह इस मामले को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लेकर जाएगी। इससे पहले कर्नाटक के 17 विधायकों की अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 25 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। येदियुरप्पा ने कहा है, कि जिन्होंने इस्तीफा दिया (अयोग्य विधायक) है, उन्होंने अपने कारणों से ऐसा किया है और इसमें उनकी पार्टी का कुछ लेना-देना नहीं है।
इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि, यह भाजपा की आंतरिक बैठक थी और जिसने भी यह आडियो तैयार किया है, वह वहां मौजूद था।
राव ने कहा कि येदियुरप्पा इस बात को मानते हैं कि यह उनकी आवाज है ! जिससे साबित होता है कि उन्होंने और गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य की गठबंधन सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था।
यह भी पढ़ें : RTI का बड़ा खुलासा: 5 साल में ‘खत्म’ हो गईं 26 सरकारी बैंकों की 3427 शाखाएं
आडियो क्लिप से साफ है कि दलबदल विरोधी कानून को दरकिनार करते हुए भाजपा ने सरकार गिराने का असंवैधानिक काम किया है। ऐसे में हम इस मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और उसके संज्ञान में यह मामला लाएंगे।
मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ति के बाद अब इस मामले में किसी सुबूत की कोई जरूरत नहीं रह गई है। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का निर्णय बिल्कुल ठीक है।