दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पार्किंग विवाद को लेकर वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए संघर्ष में राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले में वकीलों के घाव पर मरहम लगाने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने झड़प में घायल हुए वकीलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
इस बीच समाचार एजेंसी ANI पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ वकील एक महिला पत्रकार के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महिला पत्रकार का आरोप है कि गुस्साए वकीलों ने न सिर्फ उनके साथ बहस की बल्कि धक्का मुक्की भी की।
ANI के मुताबिक जब महिला पत्रकार ने वकीलों से केजरीवाल को लेकर सवाल किए तो वह भड़क गए। जिसके बाद वह बदतमीजी करने लगे। हालांकि वहीं मौजूद कुछ अन्य वकीलों ने मामले को ज्यादा नहीं बढ़ने दिया और बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया।
बता दें कि इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्पेशल सीपी संजय सिंह और अतिरिक्त डीसीपी हरिंदर सिंह को जांच पूरी होने तक स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही चार प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई हैं। चारों प्राथमिकी उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में दर्ज हुई है। एक एफआईआर जिला जज ने भी दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता अनिल मित्तल ने रविवार को बातचीत में इस बात की पुष्टि की।