नई दिल्ली: प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली के लिए फौरी राहत की खबर है क्योंकि रविवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जो कि प्रदूषण स्तर को कम करने में मदद करेंगे, रविवार सुबह दिल्ली के कनाट प्लेस, विजय चौक, केंद्रीय सचिवालय, यमुना बैंक जैसे इलाकों में बारिश हुई है, बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है जो कि वातावरण में मौजूद प्रदूषण के तत्व बारिश में मिलकर नीचे आ सकते हैं।
राजधानी के बवाना इलाके में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। यहां पर AQI 483 रिकॉर्ड किया गया। वहीं अगर पूरे दिल्ली की बात करें तो यहां पर 447 रहा जो बेहद खतरनाक स्तर पर है।
दिल्ली में बाकी जगह का प्रदूषण लेवल
दिल्ली के अन्य इलाकों में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर है। पंजाबी बाग में AQI 467, ओखला फेज 2 में 456, द्वारका सेक्टर 8 में 436, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के आसपास 436, बुराड़ी में 471, आया नगर में 454, अलीपुर में 463 रिकॉर्ड किया गया।
वहीं, इससे पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई शनिवार रात आठ बजे क्रमश: 455, 432 और 429 दर्ज किया गया था। शुक्रवार शाम चार बजे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 496 था।
अधिकारियों ने उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पांच रीयल इस्टेट कंपनियों के निर्माण स्थलों से एक निदेशक तथा तीन इंजीनियरों की गिरफ्तारी शामिल है।