मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच जारी खींचतान बढ़ती जा रही है। अब एक बार फिर शिवेसना की ओर से बयान आया है। पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन चुने गए विधायकों के लिए धमकी के जैसा है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा और शिवसेना को छोड़ बाकी सभी पार्टियां बातचीत कर रही हैं।
संजय राउत ने कहा है, ‘अगर राज्य में सरकार के गठन में देरी होती है, या फिर सत्ताधारी पार्टी का कोई मंत्री कहता है कि अगर सरकार का गठन नहीं हुआ तो राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा, तो क्या यह चुने गए विधायकों के लिए धमकी है?’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार से अपनी मुलाकात को लेकर राउत ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में इस समय जिस तरह की स्थिति चल रही है, उसमें सभी राजनीतिक दल एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं, सिवाय भाजपा और शिवसेना के।’
बीजेपी फेल हुई तो शिवसेना बनाएगी सरकार
नई सरकार के गठन में मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच रस्साकशी जारी है। शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने सरकार गठन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी है, बीजेपी को सरकार बनाने के लिए पहला अवसर देना चाहिए। अगर बीजेपी सरकार बनाने में फेल होती है तो हम सरकार बनाएंगे। संजय राउत ने इस दौरान दस्तावेज भी दिखाए और कहा कि हमरे पास बहुमत है।