दिल्ली में प्रदूषण से हालात बेकाबू है। कई इलाको में हवा जहरीली हो गई है। एक्यूआई 500 से 700 के बीच पहुंच गया है, जिस कारण सांस लेना दूभर हो गया। इस बीच दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएं के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे।’
न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में केजरीवाल मुसकुराते हुए बच्चों को मास्क दे रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। केजरीवाल की ये तस्वीर कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने दिल्ली के मुख्य मंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा “बच्चो को मास्क बाटने मे शर्म महसूस होनी चाहिये, की हम उन्हें साफ हवा तक ना दे सके और ये तो ऐसे मुस्करा रहे है जैसे चॉकलेट बाट रहे हो।” एक अन्य यूजर ने लिखा “लो बेटा मास्क पहन लो… माफ करना हम दिल्ली का प्रदूषण कम नही कर पाए दिल्ली हम शर्मिंदा है।” एक ने कहा कि उनका नाम बदलकर ‘फ्रीजीवाल’ कर देना चाहिए।
पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का मतलब है जब किसी परिस्थिति में बड़ी संख्या में जनता की सेहत को खतरा होता है तो वहां हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी जाती है। अक्सर यह कोई बीमारी, महामारी या प्रदूषण से होने वाले खतरे के समय लागू की जाती है। दिल्ली में वायू प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है जिस वजह से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वायु प्रदूषण का एक मापदंड तैयार किया गया है जिसमें अलग-अलग स्तर के वायु प्रदूषण को निर्धारित किया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स का मकसद है कि वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर पब्लिक को बताना कि इसका मतलब क्या है।