नई दिल्ली: पहले से भारी वित्तीय दबाव झेल रहे टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन जल्द ही भारत में अपना कारोबार समेटने पर विचार कर रही है। ऐसी खबरें हैं कि लगातार घाटे के चलते वोडाफोन कभी भी अपनी सर्विस बंद कर सकती है। कहा ये भी जा रहा कि कंपनी किसी भी दिन ये कदम उठा सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल इन खबरों को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से स्पष्ट तौर पर कोई जवाब नहीं आया है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया की संयुक्त कंपनी का परिचालन घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपनी के हर महीने लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर्स कम हो रहे हैं। इसके साथ ही शेयरों में भी गिरावट के चलते इसका बाजार पूंजीकरण लगातार घटता जा रहा है। इन सभी वजहों के चलते ऐसा माना जा रहा कि वोडाफोन अपना कारोबार भारत में कभी भी समेट सकती है। मूल रूप से ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उनकी तरफ से इस पर स्पष्ट तौर से कोई जवाब नहीं दिया गया। कंपनी के प्रवक्ता की ओर से केवल यही कहा गया कि हमें इस बारे में जो भी जानकारी मिलेगी उसे जरूर मुहैया कराई जाएगी।