मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उठापटक जारी है। शिवसेना सत्ता में बराबर की भागीदारी और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ी है। इसी बीच शिवसेना की मांग को बड़ा झटका लगा है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि पूरे पांच साल के लिए हमलोग एक ही मुख्यमंत्री चाहते हैं। इसके साथ साथ ही उन्होंने सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया है।
देवेंद्र फडणवीस के नाम का समर्थन करते हुए रामदास अठावले ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री बने जो पूरे पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद शिवसेना ने 50-50 के फॉर्मूले की बात कही थी। शिवसेना चाहती थी कि दोनों ही दलों के नेता ढाई-ढाई वर्ष तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहें। लेकिन भाजपा ने शिवसेना की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया था।
हालांकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से पीछे हट गई है और वह प्रदेश सरकार में 18 मंत्री पद चाहती है। लेकिन भाजपा शिवसेना को 14 मंत्री पद देने के पक्ष में है। साथ ही भाजपा ने शिवसेना को प्रस्ताव दिया है कि वह उपमुख्यमंत्री का पद अपने किसी भी नेता को दे सकती है। वहीं शिवसेना की मांग के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि वह गृह मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय शिवसेना को किसी भी सूरत में नहीं देंगे।