उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। योगी दिवाली के मौके पर मुलायम सिंह यादव को बधाई देने पहुंचे, इस दौरान राज्य के पूर्व मंत्री शिवपाल यादव भी मौजूद थे। यूपी सीएम ने इस दौरान मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हाल भी जाना। योगी इससे पहले भी मुलायम के स्वास्थ्य का हाल जानने उनसे मुलाकात कर चुके हैं।
योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, तब अखिलेश यादव भी उनके साथ थे। लेकिन इस बार अखिलेश मौजूद नहीं रहे। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच तल्खी से इतर ये एक शिष्टाचार मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी रही।
हालांकि, इस मुलाकात के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। सीएम योगी जून के महीने में भी मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे, जब वे काफी बीमार थे। तब अखिलेश यादव और शिवपाल यादव भी वहां मौजूद थे, लेकिन अबकी अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी पर सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
जून में तबीयत बिगड़ने के बाद मुलायम सिंह यादव को लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने तब बताया था कि सपा संरक्षक का शुगर लेवल बढ़ गया था। डॉक्टरों द्वारा जांच किए जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसी के बाद सीएम योगी मुलायम सिंह का हाल लेने उनके आवास पर पहुंचे थे।