कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। श्रीलंका के राजनीतिक दल मतदाओं को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सजित प्रेमदासा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए एक बेहद ही अनोखा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि, अगर वे देश के अगले राष्ट्रपति चुनकर आते हैं तो वह सभी महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी प्रोडक्ट उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि, अगर इसके लिए मुझे ‘पैडमैन’ कहा जाएगा तो मेरे लिए ये गर्व की बात होगी।
यूनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) के नेता प्रेमदासा ने आज एक संदेश में कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस मुद्दे पर बातचीत से नहीं कतराएंगे। उन्होंने कहा कि श्रीलंका में आधी से ज्यादा किशोरियाँ स्कूल में पढ़ती हैं, जब उनके पीरियड आते हैं तो हजारों लड़किया इससे जूझ रही होती हैं। वह हर महीने खुद को खतरे में डालती हैं। इस बीच, उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी और श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोताभ्या राजपक्षे ने आज तमिलों से उनके प्रति विश्वास जताने की अपील की।
आज जाफना में एक चुनावी रैली में बोलते हुए, गोताभ्या राजपक्षे ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने वादे रखे हैं और तमिलों से अतीत को अलग रखने और भविष्य को देखने का आग्रह किया है। वहीं पूर्व रक्षा सचिव ने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाते हैं तो वह जेल में बंद हजारों लिट्टे कैडरों को मुक्त कर देंगे और उनके पुर्नवास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर में युवाओं के लिए रोजगार देने के लिए कदम उठाए जाएंगे और उनके मुद्दों का समाधान भी किया जाएगा।