इंदौर: प्रदेश भर में आज दिवाली मनाई जा रही है। लोग पूजा पाठ के साथ एक दूसरों को मिठाई के साथ त्योहार की शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ दिवाली मनाने के लिए कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने खास पहल की। पटवारी हर साल बच्चों के साथ बड़े होटल में उन्होंने ले जाकर उनके साथ दिवाली मनाते हैं। इस साल भी उन्होंने इंदौर के रेडिसन होटल में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ वहां दिवाली मनाई।
जीतू पटवारी हर साल बड़े होटल में जाकर गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाते हैं। इस साल भी उन्होंने इंदौर के रेडिसन होटल में अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ दिवाली मनाई।
मंत्री पटवारी ने कहा कि उनका बेटा हास्टल में रहता है। उसका कॉल आया कि आज दिवाली है क्या हम बच्चों के साथ होटल में सेलिब्रेशन नहीं करेंगे। उसकी बात सुनते ही मैंने उस कहा जरूर करेंगे। और फिर मैं बच्चों के साथ रेडिसन होटल आया जहां उनके साथ बोजन भी किया। दीपावली पर्व पर अनाथालय, गरीब बस्ती और दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियों का पर्व मनाने हेतु होटल रेडिसन जाते वक्त बड़े आनंद की अनुभूति हुई वाकई हम जब किसी और के जीवन में खुशियों का दीप जलाने की कोशिश करते है तो उनकी प्रसन्नता हमें अभिभूत कर देती है..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए ट्वीट में कहा, “देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।”