नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना अबु बकर अल बगदादी मारा गया है। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अमरीकी सेना ने सीरिया में एक ऑपरेशन के दौरान बगदादी को मार गिराया। ट्रंप ने कहा कि बगदादी को कुत्ते की मारा गया, वो आखिरी वक्त में एक कायर की तरह मरा। अब वो किसी बेकसूर को अपना निशाना नहीं बना सकेगा, उसके मरने से दुनिया सुरक्षित हुई है।
बड़ी बात यह भी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘कुछ बहुत बड़ा हुआ है’। वहीं, ट्रंप के ट्वीट से दुनिया में खलबली मच गई है। इस दौरान दुनिया भर में बगदादी के मारे जाने की खबर की चर्चा है।
समाचार एजेंसी एएनआइ ने भी रॉयटर्स के हवाले से बताया कि अमेरिका ने ISIS आतंकी संगठन के सरगना अबू बकर अल बगदादी के खिलाफ ऑपरेशन चलाया हुआ है। वहीं, बताया जा रहा है अमेरिकी सेना ने बगदादी को मार दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘अमेरिका कई वर्षों से बगदादी की तलाश कर रहा था। बगदादी को पकड़ना या मारना मेरे प्रशासन की राष्ट्रीय सुरक्षा की सर्वोच्च प्राथमिकता रही।’ दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया एजेंसियों द्वारा खोजे जाने और अमेरिकी अधिकारियों द्वारा उसके बारे में सूचना देने के लिए ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखने के बावजूद बगदादी हाथ नहीं आया था।’ इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी शनिवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिका के विशेष बलों के हमले में मारा गया।
2014 के बाद से बग़दादी को कहीं नहीं देखा गया था। उसके मरने-जीने को लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी। कुछ महीने पहले इस्लामिक स्टेट के मीडिया नेटवर्क ने एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें दिख रहे एक शख़्स के बगदादी होने का दावा किया गया था। वीडियो में बगदादी बताया गया शक्स इस्लामिक स्टेट को हुए नुकसान का बदला लेने की बात कहता दिखाई दिया था।