नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वार्रन और स्टीव स्मिथ के वापस आ जाने से अपने पुराने अंदाज में खतरनाक होती नजर आने लगी है। विश्व कप के तुरंत बाद एशेज को इंग्लैंड में रिटेन करने के बाद कंगारुओं ने एडिलेड में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी-20 मुकाबले को रिकॉर्ड 134 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट खोकर केवल 99 ही रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के जीत में उसके टॉप थ्री बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई जिसमें कप्तान फिंच और मैक्सवेल ने तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेली और वार्नर ने बेहतरीन 100 रन बनाए। इसके लिए वार्नर ने 56 गेंद खेली और 10 चौकों के साथ 4 छक्के लगाए। फिंच ने 36 गेंदों पर 64 रन बनाए और मैक्सवेल सबसे आक्रामक रहे जिन्होंने केवल 28 गेंदों पर 62 रन कूट दिए। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। यह श्रीलंका की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है और इसी केस में यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत है।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे प्रारूपों में सफलता के बावजूद अभी तक टी-20 विश्व कप नहीं जीता है। सबसे ज्यादा पांच बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली कंगारू टीम साल 2010 में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसमें हार का सामना करना पड़ा था। चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि हमने ऐसी टीम चुनी है, जो हमें आगे तक ले जा सकती है। सभी को अपनी भूमिका पता है और टीम की जरूरत के अनुसार सभी ढल सकते हैं। एरोन फिंच की कप्तानी बरकरार रखी गई है क्योंकि स्मिथ मार्च तक कप्तान नहीं हो सकते।
इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी
एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर बल्लेबाजी का अधिकांश दारोमदार होगा। वहीं, आइपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की भी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वे इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा गेंदबाजी का जिम्मा पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ केन रिचर्डसन और बिली स्टैनलेक संभालेंगे।