हरियाणा में बीजेपी को जेजेपी के समर्थन के साथ ही जन नायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से दो हफ्तों के लिए फरलो दिया गया है। शनिवार शाम या रविवार की सुबह अजय चौटाला को जेल से रिहा किया जाएगा। गुरूवार को हरियाणा चुनाव के अंतिम नतीजे आने के बाद कांग्रेस को 31, बीजेपी को 39, जेजेपी को 10 जबकि 7 सीटें निर्दलीय के खाते में गयीं थी।
रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में 10 सीट जीतकर डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने जा रहे दुष्यंत चौटाला के लिए शनिवार को एक और खुशखबरी सामाने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उनके पिता अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से दो हफ्ते लिए फरलो दिया गया है। फरलो कैदी के अच्छे आचरण के आधार पर दिया जाता है।
पिता अजय चौटाला के फरलो दिए जाने को लेकर दुष्यंत ने कहा- “उन्हें कल आचार संहिता खत्म होने के बाद 14 दिनों के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दी गई है। इस परिवर्तन की नींव के अंदर वो हमारे कंधों को ताकत देंगे तो मेरे लिए उससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं है।”
महज 11 महीने पहले अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। आंतरिक विवाद की वजह से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी INLD दो भागों में बंट गयी थी। इसके बाद ओपी चौटाला के बड़े बेटे अजय के बेटों दुष्यंत और दिग्विजय ने जननायक जनता पार्टी के नाम से नयी पार्टी का गठन किया। महज 11 महीने में राज्य के चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जेजेपी ने 10 सीटें अपने नाम की हैं।
बता दें कि हरियाणा में रविवार को दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीम बनाने की घोषणा की गई है।