नई दिल्ली: हरियाणा में बीजेपी दुष्यंत चौटाला की पार्टी के साथ मिलकर अगली सरकार बनाने जा रही है। अमित शाह ने शुक्रवार शाम नए गठबंधन का ऐलान किया। शनिवार को मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राज्य में हुए इस नए गठबंधन को लेकर कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने जेजेपी को बीजेपी की ‘बी’ टीम करार दिया है।
गठबंधन के ऐलान के बाद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि, आख़िर ‘ढोल की पोल’ खुल ही गई। जजपा-लोकदल भाजपा की ‘बी’ टीम थे, है और सदैव रहेंगे। जब भाजपा को समाज का बँटवारा कर सत्ता हासिल करनी हो तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जजपा-लोकदल कठपूतली बन साथ खड़े हो जाएँगे। जनता अब तो असलियत जान गई है व पहचान गई है।
सुरजेवाला यहीं नहीं रुके उन्होंने चौटाला के उस वादे को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि, वे कभी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि, सच्चाई ये है की खट्टर सरकार को जनता ने जनमत से दरकिनार किया सच्चाई ये भी है की जजपा भाजपा के ख़िलाफ़ लोगों से जनमत मांग 10 विधायक जीत कर आई। सच्चाई ये भी है की जजपा ने वायदा किया की कभी भाजपा से गठबंधन नहीं करेंगे। सच्चाई ये भी है की सत्ता की ड्योढ़ी क़समों-वादों से बड़ी हो गई।