मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार को होने वाले विधानसभा चुनावों में गड़बड़ियों को रोकने के लिए एनसीपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। एनसीपी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि पूरे महाराष्ट्र में 21 से 24 अक्टूबर तक पोलिंग बूथ और स्ट्रॉन्ग रूम के पास तीन किलोमीटर तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाए। इस पत्र के भेजने के पीछे ऐसा माना जा रहा है कि, चुनाव के दौरान आने वाली गड़बड़ियों से बचने के लिए एनसीपी ने ये पत्र भेजा है।
राकांपा ने रविवार को चुनाव आयोग के लिखे पत्र में कहा है कि, वह 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक महाराष्ट्र के हर मतदान केंद्र और स्ट्रांग रूम के तीन किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी करे, ताकि चुनाव के बाद और पहले कोई गड़बड़ी ना हो। हालांकि, एनसीपी के इस पत्र का चुनाव आयोग ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। एनसीपी की ओर लिखे पत्र में कहा गया है कि, महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भारत के महत्वपूर्ण चुनावों में से एक है। इसमें आठ करोड़ लोग अपना मतदान का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि हरियाणा की 90 और महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए सोमवार यानी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए सोमवार को 8 करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता 3237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें करीब 1400 निर्दलीय उम्मीदवार है. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।
वहीं, हरियाणा में 1.82 करोड़ मतदाता राज्य के 1169 उम्मीदवारों की तकदीर लिखेंगे। चुनाव मैदान में 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल है। हरियाणा-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अलावा सोमवार को उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों समेत 18 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे।