नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर के भारतीय जनता पार्टी और अमित शाह पर हमला बोला है। शिवानंद ने लिखा, भाजपा की बिहार में अकेले बहुमत हासिल करने की हैसियत अब तक नहीं बना पाई है। बिहार का अगला विधानसभा चुनाव भी बीजेपी को नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ेगी। शिवानंद का ये पोस्ट उस समय आया है जब अमित शाह महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।
शिवानंद तिवारी के फेसबुक पोस्ट ने बिहार की राजनीति में आरजेडी और भाजपा के बीच मतभेद की चर्चाओं को तेज कर दिया है। शिवानंद ने निशाना साधते हुए कहा कि, जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था उससे और हाल ही में अमित शाह के दिए बयान से ऐसा आभास हो रहा है कि यह अब नीतीश कुमार को सहन करने वाले नहीं हैं। शिवानंद ने अपने पोस्ट पर सिर्फ अमित शाह ही नहीं बल्कि बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साथा है।