नई दिल्ली: दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। ईडी को अदालत ने चिदंबरम को 30 मिनट तक हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति दी है। अदालत के फैसले के बाद ईडी कल (बुधवार) दिल्ली की तिहाड़ जेल में जाकर चिंदबरम से पूछताछ करेगी।
अदालत ने ईडी को पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर 30 मिनट तक पूछताछ करने की अनुमति दी। ईडी कल दिल्ली की तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ करेगी। अदालत ने ईडी की अर्जी पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर चिदंबरम को पेश करने का निर्देश दिया था। विशेष सीबीआई जज अजय कुमार कुहार ने सेामवार को ईडी व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला मंगलवार चार बजे तक सुरक्षित रख लिया था।
सीबीआई ने 21 अगस्त को पी चिदंबरम को दिल्ली स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद चिदंबरम सीबीआई की न्यायिक हिरासत में तिहाड जेल में बंद हैं। पिछली तारीख पर सीबीआई कोर्ट ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
2007 में पी चिदंबरम के वित्तमंत्री रहते हुए आईएनएक्स मीडिया ग्रुप को 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन हासिल करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में अनियमितता बरते जाने के आरोप है। मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम भी आरोपी हैं। जो फिलहाल जमानत पर हैं।