आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होना है।
इससे पहले विराट और उनकी टीम हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ़ उठाते नज़र आ रहे हैं। कल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ हैदराबाद में थे। जब आप हैदराबाद में हो तो ऐसा बिलकुल मुकिन नहीं की हैदराबादी बिरयानी खाये बिना आप यहाँ से वापिस चले जाए।
हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली कई अन्य खिलाड़ियों के साथ अपने साथी मोहम्मद सिराज के घर पहुंचे। यहां उन्होंने टीम के साथ डिनर किया और जमकर बिरयानी खाई। ये खिलाड़ी रविवार को प्रैक्टिस सेशन पूरा करने के बाद मोहम्मद सिराज के घर पहुचे थे। खिलाड़ियों ने वहां दो घंटे गुजारे।
यहां पर खिलाड़ियों को गोश्त, कोरमा, डबल मीठा, बिरयानी और कई दूसरे हैदराबादी आइटम परोसे गये। खास बात ये रही कि पूरी टीम ने ज़मीन पर ही गद्दे पर बैठकर बिरयानी का लुत्फ उठाया और मुंबई इंडियंस-कोलकाता नाइट रायडर्स का मैच भी देखा। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें कप्तान विराट कोहली के साथ पार्थिव पटेल, यजुवेंद्र चहल, मनदीप सिंह दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटोरिक्शा चलाते हैं. बंगलुरु की टीम ने सिराज को एक करोड़ रुपए में खरीदा था।