कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते चुनाव प्रचार चरम सीमा पर चल रहा है। हर एक राजनीतिक दल खुद को बेहतर बताने और दिखाने की तमाम कोशिशों में जुटा हुआ है। इस बीच सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा की पार्टी जेडी(एस) ने राज्य के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया। जेडीएस ने राज्य में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसा ही विश्वविद्यालय खोलने का वादा किया है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने सोमवार को मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य और देश में जनता का पैसा लूट रही है। पीएम मोदी को इसकी भनक तक नहीं है कि राज्य में उनके नेता रिश्वत लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम राज्य में करप्शन को कम करने के लिए एक नया सिस्टम लाएंगे। इसके अलावा राज्य में कर्नाटक राज्य किसान कंस्लेटिव कमेटी का गठन किया जाएगा।
आपको बता दें कि अभी तक आए ओपेनियन पोल में JDS राज्य में किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस को 14 सीटों पर महज 500 वोटों के करीबी अंतर से हार झेलनी पड़ी थी। यही नहीं 24 सीटों पर जेडीएस की हार का अंतर 5,000 से 10,000 वोटों तक का था। इन्हीं में से सीटों पर बीएसपी को 17,000 वोट मिले थे।
माना जा रहा है कि उसे मिले यह वोट जेडीएस के हिस्से के ही थे। कभी चुनाव न जीत पाने वाले कोल्लेगाला विधानसभा सीट से बीएसपी के कैंडिडेट एन. महेश को उम्मीद है कि इस बार गठबंधन उनके लिए बड़ा असर दिखाएगा। कांग्रेस और बीजेपी ने इस सीट पर कद्दावर उम्मीदवार उतारे हैं, इसलिए यह सीट भी प्रतिष्ठा की हो चुकी है।