दिल्ली के सराय काले खां से शुरु होने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर आने जाने वालों के लिए राहत की खबर हो सकती है यह। अभी तक इस एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहन चालकों को जरा सी गति बढ़ाने पर चालान का सामना करना पड़ रहा था। अब जल्द ही इस एक्सप्रेस वे पर गति सीमा बढ़ाई जाने वाली है। इसे मौजूदा हल्के वाहनों के लिए 70 और भारी वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 120 और 100 किलोमीटर किया जा सकता है। इस सिलसिले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली पुलिस को जल्द ही पत्र भेजेगी।
न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक इस एक्सप्रेस वे पर अक्सर वाहन चालकों को 60 किलोमीटर प्रति घंटा से आगे बढ़ते ही चालान कट रहा है। दिल्ली पुलिस उन सभी वाहन चालकों का चालान काट रही है जिनकी गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होती है। इसके लिए एक्सप्रेस वे पर लगे कैमरे और गति सीमा मापने वाले यंत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है। चालान काटकर पुलिस अपनी वेबसाइट पर फोटो सहति चालान की प्रति अपलोड कर देती है। गति सीमा का उल्लंघन करने पर 400 रुपए का जुर्माना भरना होता है।
वैसे तो नए मोटर वाहन कानून में जुर्माने की राशि बढ़ा कर 5000 कर दी गई है, लेकिन दिल्ली में अभी इस कानून को लागू नहीं किया गया है, इसलिए जुर्माना सिर्फ 400 रुपए ही देना होता है।