भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद उसने मेहमान टीम की पहली पारी 275 रनों पर समेटकर उसे फॉलोऑन के लिए बाध्य किया।
चौथे दिन रविवार को मेहमान टीम फॉलोऑन के लिए उतरी और 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से दूसरी पारी में डीन एल्गर ने सबसे अधिक 48 रन बनाए जबकि तेंदा बावुमा ने 38 तथा वेर्नान फिलेंडर ने 37 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो सफलता मिली।
पुणे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने अफ्रीका को फॉलोऑन के लिए मजबूर करते हुए दोबारा बैटिंग करने का न्यौता दिया था जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम बिल्कुल भी संघर्ष नहीं कर पाई और 189 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने पहली पारी ने 5 विकेट पर 605 रन बनाए थे। जिसके बाद अफ्रीकी टीम पहली पारी में केवल 275 रन बनाकर आउट हो गई थी। इसके चलते भारत को 326 रनों की विशाल बढ़त मिली थी।
लंच ब्रेक तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 74/4 हो चुका था इसके बाद जडेजा ने डि कॉक (5) और बावुमा (38) को भी चलता कर दिया। मुथुसामी (9) भी जडेजा का शिकार बने। हालांकि एक बार फिर से फिलेंडर और महाराज भारतीय गेंदबाजों को इंतजार करा रहे थे। इन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन उसके बाद उमेश यादव ने फिलेंडर (37) और रबाडा (4) को जल्दी से चलता कर भारत को जीत से केवल 1 विकेट दूर कर दिया। इसके बाद जडेजा ने महाराज (22) को पगबाधा करके टीम इंडिया की झोली में ऐतिहासिक जीत डाल दी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में उमेश यादव और जडेजा को 3-3 विकेट मिले। ईशांत और शमी को एक-एक विकेट जबकि अश्विन को दो विकेट मिले हैं।