श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी। बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने ब्लॉक डेवलप्मेंट काउंसिल(बीडीसी) चुनावों के बायकॉट का ऐलान किया। कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर ने बताया कि उनकी पार्टी ब्लॉक डेवलप्मेंट काउंसिल चुनाव में भाग नहीं लेगी, उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं, ऐसे में उनके पास इन चुनावों का बहिष्कार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलप्मेंट काउंसिल चुनाव पहली बार 24 अक्तूबर को होने जा रहे हैं। बुधवार को इन चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। जीए मीर ने आरोप लगाया कि राज्य में ऐसे हालात बनाए गए हैं कि बीजेपी को छोड़ अन्य दलों के नेता अपने कार्यकर्ताओं के बीच जाकर प्रचार नहीं कर सकते। जीए मीर ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के कई नेता अभी भी नजरबंद हैं।
जब नेता हिरासत में होते हैं तो राजनीतिक दल चुनाव में कैसे हिस्सा ले सकते हैं। अगर सरकार ने सभी नेताओं को रिहा कर दिया होता तो हम चुनाव में हिस्सा लेते, लेकिन हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। आपको बता दें कि पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी पहले ही बीसीसी चुनाव का बहिष्कार कर चुकी हैं।