कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमाव खुर्शीद ने अब अपनी पार्टी पर बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में मिली हार से बाहर नहीं निकल पा रही है। इस के साथ उनका ये भी कहना है कि पार्टी अक्टूबर में होने वाले हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में भी हारेगी।
सलमान खर्शीद ने कहा, पार्टी इस वक्त संघर्ष के दौर से गुजर रही है. हरियाणा और महाराष्ट्र में उसके जीतने की संभावना ही नहीं है। इतनी ही नहीं, उन्होंने आगे कहा, आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की हालत ऐसे स्तर पर पहुंच गई है कि यह अपना भविष्य तक नहीं तय कर सकती है।
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के साथ एक इंटरव्यू में सलमान खुर्शीद ने यह बात कही है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस को मुश्किलों का सामना इसलिए करना पड़ रहा है कि अब तक पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में मिली हार से बाहर नहीं निकल पा रही है।
सोमवार को सलमान खुर्शीद ने कहा कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी जल्दबाजी में पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ गए। उनकी मां सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतिरम अध्यक्ष बनाया गया। अक्टूबर में राज्यों में चुनाव निपटने के बाद ही नए पार्टी अध्यक्ष पर फैसला किया जाएगा।
सलमान खुर्शीद ने कहा, मई में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने आवेश में आकर इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उनकी मां को पार्टी की कमान संभालनी पड़ी। हो सकती है कि अक्टूबर में चुनाव के बाद पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाए। पार्टी को मिली हार पर खुर्शीद ने कहा, ‘हमने साथ बैठकर अपनी हार के कारणों को खोजने की कोशिश नहीं की उन्होंने कहा, हमारी सबसे बड़ी समस्या ये है कि हमारे नेता ने हमें छोड़ दिया ‘ हालांकि खुर्शीद ने ये भी कहा, राहुल गांधी अब भी पार्टी की निष्ठा राहुल गांधी के साथ है।