नई दिल्ली: छह बार की चैंपियन एम सी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने मंगलवार को कड़े मुकाबले में विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मैरी कॉम ने थाईलैंड की जटामास जितपॉन्ग के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। थाई मुक्केबाज ने हालांकि अनुभवी भारतीय मुक्केबाज को आसान जीत नहीं हासिल करने दी। तीसरे वरीयता प्राप्त मैरी कॉम ने शुरुआती दौर में एक बाई प्राप्त की और पहले तीन मिनट अपनी प्रतिद्वंदी को परखने में लगा दिए।
मैरीकॉम को पहले राउंड में बाइ मिली थी। अंतिम 16 में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए थाई खिलाड़ी को अपने ऊपर हावी होने का एक भी मौका नहीं दिया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने आठवें मेडल के करीब भी पहुंच गई हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त मैरीकॉम ने तीन मिनट अपनी विपक्षी खिलाड़ी को समझने में लगाए और फिर उसके बाद मुकाबले में शिकंजा कसा।
मैरीकॉम 51 किग्रा भार वर्ग में विश्च चैंपियनशिप में अपने पहले मेडल की तलाश में हैं। इससे पहले 48 किग्रा भार वर्ग में भारत की स्टार मुक्केबाज विश्व चैंपियन बनी थीं, लेकिन इस बार 48 किग्रा भार वर्ग में मंजू रानी चुनौती पेश कर रही हैं। हालांकि 51 किग्रा में मैरीकॉम लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।
प्राइस जैसी कट्टर प्रतिद्वंद्वी के साथ, यह मैच भारतीय खिलाड़ी के लिए कभी भी आसान मैच नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपना बेस्ट खेल दिखाने का पूरा प्रयास किया। हालांकि, अंतिम विश्लेषण में, जजों ने प्राइस के पक्ष में 3-1 से फैसला सुनाया।