बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके देश में पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर आरएसएस ने नागपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भावत ने कहा कि देश में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ अच्छा हो रहा है। देश में कठोर और साहसी फैसले लेने वाली सरकार है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने को साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-2 ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।
संरसंघचालक ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह की सराहना भी की। उन्होंने कहा, ” यह कदम अपनी पूर्णता तब प्राप्त कर लेगा, जब 370 के प्रभाव में न हो सके न्याय कार्य सम्पन्न होंगे तथा उसी प्रभाव के कारण चलते आये अन्यायों की समाप्ति होगी।
लिंचिंग के नाम पर षड़यंत्र
उन्होंने लिंचिंग को लेकर कहा कि लिंचिंग के रूप में सामाजिक हिंसा की कुछ घटनाओं को ब्रांड करना वास्तव में हमारे देश, हिंदू समाज को बदनाम करने और कुछ समुदायों के बीच भय पैदा करने के लिए है। संघ का नाम इन घटनाओं से जोड़ा गया, जबकि ऐसी घटनाओं से स्वयंसेवकों का कोई संबंध नहीं होता। वे इन घटनाओं को रोकने की कोशिश करते हैं। पर इस सबको तरह-तरह से पेश करके उसे झगड़ा बनाने का काम चल रहा है। एक षड़यंत्र चल रहा है , ये सबको समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के अलावा इतनी विविधताओं के बाद भी इतने शांति से लोगों के रहने का उदाहरण कहीं और देखने को नहीं मिलता।