पटना: बिहार का पटना शहर इस वक्त बाढ़ से जूझ रहा है। इस बीच एनडीए के नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एनडीए की तरफ से बाढ़ से प्रभावित लोगों से क्षमा मांगी है, क्योंकि वह दुर्गा पूजा का उत्सव नहीं माना पा रहे हैं।
गिरिराज ने रविवार को ट्वीट किया, ‘आज से दुर्गापूजा का मेला शुरू हो गया है। मैं बिहार एनडीए की तरफ से उन सनातनियों से क्षमा मांगता हूं, जहां पर बाढ़ के कारण पूजा ,पंडाल एवं मेला का आयोजन नहीं हो पाया है।’
पटना में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर बिहार की सत्ता में शामिल बीजेपी और जदयू के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। गिरिराज के इस ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर जदयू से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूजा और इबादत दिल से होती है, पंडाल से पूजा नहीं होती है और राजग की ओर से उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाढ़ की वजह से लग रहे आरोपों को अपने कंधों पर लेना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि पिछले 15 वर्षों से कौन बिहार में सत्ता में है, क्या उसे पटना की इस हालात के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए? इस सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर, ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को, ये दुनिया की रीत है।
क्या कहते हैं सीएम नीतीश कुमार?
मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राहत शिविरों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार में कोई भी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्राकृति आपदा है, पर्यावरण में हो रहे बदलाव की वजह से हालात काफी खराब हो गए हैं।