इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस से राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा भी शामिल थे। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बताया, “शेख हसीना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया, जिसे सोनिया गांधी ने स्वीकार भी कर लिया।“
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में ही साल 1971 में पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश बना था। बांग्लादेश की आजादी में इंदिरा गांधी का बड़ा अहम रोल माना जाता है। बांग्लादेश की आजादी के समय उसके नेता शेख मुजीबुर्रहमान को भारत की तरफ से काफी मदद मिली थी। यही वजह रही कि शेख मुजीबुर्ररहमान तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की काफी इज्जत करते थे।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना, शेख मुजीबुर्रहमान की बेटी हैं। ऐसे में उनका भी गांधी परिवार से लगाव स्वभाविक कहा जा सकता है और शेख हसीना के प्रियंका गांधी से आत्मियता से मिलने के पीछे यही वजह मानी जा रही है।
बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री शेख हसीना से गले मिलीं। उन्होंने इस मुलाकात को काफी भावुक बताया। प्रियंका गांधी ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया और लिखा, “काफी दिनों से शेख हसीना जी से गले मिलने की ख्वाहिश थी, जो आज पूरी हुई। गहरी निजी सदमे और और कठिनाइयों पर काबू पाने में उनका दृढ़ विश्वास है, उनकी बहादुरी और दृढ़ता की मैं काफी तारीफ करती हूं।“