क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट मैच में की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। रोहित शर्मा ने दिखा दिया कि वो सिर्फ टी20 या वनडे ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभाने की काबिलियत रखते हैं। रोहित शर्मा की दोनों पारियां बेहतरीन रहीं और इससे टीम इंडिया को एक नया भरोसेमंद टेस्ट ओपनर बल्लेबाज भी मिला। इसमें कोई शक नहीं कि रोहित की इन पारियों ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
रोहित शर्मा को इस टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा गया है। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में रोहित यह कारनामा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे यह कारनामा कर चुके हैं। हजारे, कोहली, रहाणे और रोहित ने यह कमाल एक-एक बार किया है जबकि गावस्कर ने 3 और द्रविड़ ने 2 बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए।
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 149 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 85.23 का रहा। इसी मैच की पहली पारी में रोहित के बल्ले से 176 रन निकले। 176 रनों के लिए हिटमैन रोहित ने कुल 244 गेंदों का सामना किया, जिसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल थे।पहली पारी में रोहित का स्ट्राइकरेट 72.13 का था।
बता दें कि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 395 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समाप्त की थी। भारत के लिये पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 127 रन बनाकर शतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली।