नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में एक स्कूल प्ले में नाथूराम गोडसे को आरएसएस की ड्रेस में दिखाने का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। हिन्दू सेवा परिषद संगठन के सदस्यों ने पुलिस में मामले को लेकर शिकायत कराई है। जबलपुर के स्माल वंडर स्कूल में गांधी जयंती के मौके पर बच्चों ने एक रोल प्ले किया था। इस प्ले में गांधी जी के जीवन के दिखाया गया था। साथ ही उनकी हत्या के सीन को भी दिखाया गया था। इसमें एक बच्चा गोडसे बनकर गांधी की वेशभूषा में खड़े बच्चे को गोली मारते हुए दिखाया गया।
इसी को लेकर शुक्रवार को हिन्दू सेवा परिषद संगठन के सदस्य लॉर्डगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले में शिकायत दर्ज कराई। संगठन ने स्माल वंडर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मालूम हो कि गांधी जयंती के मौके पर पोलैंड ने गुरुवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। पोलैंड में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘पोलिश पोस्ट (पोकज़्टा पोल्स्का) ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, जो गांधी जयंती के अवसर पर जारी किया गया था।
गांधी जयंती जैसे ऐतिहासिक दिन को फ्रांस, उज्बेकिस्तान और तुर्की जैसे देशों में भी याद किया गया। इससे पहले महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रूस ने एक विशेष डाक टिकट जारी किया है। इस टिकट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 4 सितंबर को लॉन्च किया था।