बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में बीते 5 अप्रैल को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर के कंकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का दोषी करार दिया गया था। इस मामले में कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सलमान को दो रातें जोधपुर सेंट्रल जेल में ही गुजारनी पड़ी थीं। हालांकि उन्हें जोधपुर सेशंस कोर्ट में फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर उन्हें 7 अप्रैल को जमानत मिल गई थी।
आज इस मामले में 5 साल की सजा के खिलाफ दायर सलमान खान की याचिका पर जोधपुर सेशंस कोर्ट में आज पहली सुनवाई हुई। सुबह करीब 8.30 बजे कोर्ट की सुनवाई शुरू हुई, जोकि करीब 10 मिनट ही चली। जोधपुर सेशंस कोर्ट के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने मामले पर सुनवाई की और अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय कर दी
हालांकि सलमान के वकील ने महेश बोहरा ने अगली सुनवाइयों में सलमान को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने के लिए कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट से अगली सुनवाइयों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट की मांग की है।
आपको बता दें की सुनवाई के दौरान कोर्ट में सलमान खान, उनका बॉडी गार्ड शेरा और उनकी दोनों बहनें अलविरा और अर्पिता उनके साथ ही थी। सलमान की दोनों बहनें पहले ही कोर्ट पहुंच गई थीं, जबकि सलमान ने कुछ मिनट बाद कोर्ट में एंट्री की।
सलमान के खिलाफ सुनवाई को देखते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।