बीजेपी नेताओं के बड़बोलेपन की कहानी कोई नई बात नहीं है। आए दिन सुर्खियों में रहने के लिए बीजेपी नेता विवादित बयानबाजी करते रहते हैं। सत्ता के नशे में चूर इन नेताओं को सिस्टम, कानून का कोई डर खौफ नहीं है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है। जहां बीजेपी आलाकमान द्वारा दी गई चेतावनी भी इन नेताओं पर बेअसर साबित हो रही है। फतेहाबाद विधानसभा से विधायक जितेंद्र वर्मा ने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा है कि जो काम नहीं करेंगे उसे जूता मारेंगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कोई सही काम होगा तो स्वयं आ जाएंगे और जूते मारकर काम कराएंगे। वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक कहते दिख रहे हैं कि जब तक हम लोग मन नहीं बना लेंगे, तब तक भ्रष्टाचार बंद नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि यदि किसी का सही काम होगा तो बता देना। वह चाहे थाने का हो या तहसील का हो। उन्हें फतेहाबाद से वहां तक जाने में एक घंटा लगेगा। उसको वहीं आकर जूतों से मारूंगा।