हमेशा अपने विवादित बयानों में घिरे रहने वाले बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। उत्तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे थे। अभिनय करते हुए रावण बने हुए विधायक ने सीता माता को लेकर एक डॉयलाग बोला तो बवाल हो गया। हुआ यूं कि उन्होंने एक डायलॉग में मेरी जान सीता कहा, जिसके वह बैठे दर्शक सन्न रह गए और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। राजकुमार ठुकराल के इस बयान पर हिंदू संतों ने कड़ा एतराज जाहिर किया है।
शनिवार को रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर लगे टोल प्लाजा के बैरियर हटा दिये थे। शनिवार देर शाम काशीपुर-सितारगंज हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने किच्छा कोतवाली में तहरीर सौंपी। इसमें आरोप लगाया कि विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा बंद करवा दिया और बैरियर तोड़ दिये। इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ धारा 427 में एनसीआर दर्ज कर ली है।
राजकुमार ठुकराल भूल गए कि रामलीला राम की कहानी है और इसे देखने सालों से जुटने वाले रामभक्त। यहां लोग मंच पर राम-सीता को किरदार निभाने वालों को भी भगवान का ही रूप मानने लगते हैं। जो जिस सीता के किरदार को लोग माता मानते हैं उसे राजकुमार ठुकराल ने मंच से कुछ ऐसा बोल गए जिस पर अब बवाल हो गया है।