नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बड़ा बयान दिया है। एनआरसी जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 का बंगाल से खास नाता है। पश्चिम बंगाल से ही आर्टिकल 370 को हटाने की आवाज उठी थी। उन्होंने ही एक देश, एक संविधान का नारा बुलंद किया था। शाह ने कहा कि जहां हुए बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। इसके साथ ही एनआरसी को लेकर शाह ने कहा कि हिंदू शरणार्थियों को बंगाल नहीं छोड़ना पड़ेगा।
इस मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर पार्टी का नारा दोहराते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। अमित शाह ने कहा कि हिंदू शरणार्थियों को बंगाल नहीं छोड़ना पड़ेगा।
भारत में नहीं बचेंगे घुसपैठिए
उन्होंने कहा कि मैं आपको स्पष्ट कहना चाहता हूं कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे, उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे। बीजेपी सरकार एनआरसी के पहले सिटिजन अमेंडमेंट बिल लाने वाली है, इस बिल के तहत भारत में जितने भी हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई शरणार्थी आए हैं उन्हें हमेशा के लिए भारत की नागरिकता दी जाने वाली है।