नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जमीन पर दूसरे वनडे मैच में शतक जमाकर शानदार रिकॉर्ड बना दिया। ने इस मैच में बाबर ने एक बार फिर से अपनी क्लास दिखाते हुए 105 गेंद पर 115 रन (105 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) बनाए। जिसकी मदद से पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से मात दे दी। आजम का यह शतक कई मायनों में खास बन गया था। यह उनके करियर का 11वां वनडे शतक था जिसने ऐसे शानदार रिकॉर्ड बना दिए हैं कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी पीछे छूट गए हैं।
बाबर इस मैच में उपकप्तान के तौर पर भी पहला मैच खेल रहे थे। अपनी तेज शतकीय पारी के साथ आजम एक कैलेंडर साल में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने पाकिस्तानी बल्लेबाजी बन गए हैं। 25 साल के आजम ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 19 ही पारियां ही हैं। ऐसा करते ही आजम ने पाक के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मियांदाद ने 1987 में एक कैलेंडर वर्ष में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 21 पारियों में एक हजार वनडे रन पूरे किए थे।
इतना ही नहीं बाबर ने यह शतक लगाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बाबर सबसे कम पारियों में 11 ODI सेंचुरी लगाने के मामले में विराट को पीछे छोड़ चुके हैं। बाबर ने केवल 71वीं वनडे पारी में 11वीं सेंचुरी अपने नाम कर लीं, जबकि विराट कोहली ने 82 पारियों में ऐसा किया था। इस मामले में आजम ने बड़े अंतर से वनडे क्रिकेट के आधुनिक डॉन ब्रेडमैन कहे जाने वाले विराट को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला सबसे आगे हैं, जिन्होंने 64 पारियों में 11वां वनडे शतक पूरा किया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक हैं जिन्होंने 65 पारियों में ऐसा किया।