कोलकाता: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच बीते दिनों निजी जिंदगी को लेकर विवाद चल रहा है। लेकिन अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये विवाद जल्द सुलझ सकता है।
खबर के मुताबिक, हसीन जहां रविवार को अमरोहा शमी के पैतृक आवास पहुंचीं। इस दौरान हसीन जहां के साथ उनकी बेटी आयरा और वकील भी थे। हसीन जहां के साथ उनकी बेटी और वकील के अलावा पुलिस भी थी। पुलिस को हसीन जहां इसलिए साथ लाई थीं, ताकि कोई विवाद न हो।
हसीन जहां ने पड़ोसियों से अपने पति मोहम्म शमी और उनके परिवार के पते को लेकर भी पूछताछ की।
हसीन जहां अपने साथ अपना सामान भी लाई हैं। हालांकि उन्हें सारा सामान पड़ोसी के यहां रखना पड़ा, क्योंकि शमी के घर में ताला लगा हुआ था।
आपको बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाया है कि वह साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद दुबई गए, वहां वह एक पाकिस्तानी लड़की से मिले और उस के साथ होटल में शारीरिक संबंध बनाए। इन दोनों की बातचीत का रिकॉर्ड शमी के मोबाइल से मिला है।
हसीन जहां ने इसी साल मार्च में शमी की कई महिलाओं के साथ फेसबुक पर हुई चैट के स्क्रीन शॉट पोस्ट कर यह आरोप लगाए थे। जबकि शमी ने पत्नी के आरोपों से इनकार किया था, जिसके बाद हसीन जहां ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी।
इन आरोपों के साथ हसीन जहां ने शमी के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शमी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। शमी और उनके परिवार के सदस्यों पर पत्नी हसीन जहां ने उनके साथ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। वहीं, शमी पर आईपीसी की धारा 323 के तहत पत्नी को चोट पहुंचाने का आरोप है।