नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्म्यानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है. छात्रा ने जिस नेता पर रेप का आरोप लगाया है उन्होंने ही छात्रा पर जबरन वसूली का मामला दर्ज कराया है. हाल ही में इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपना गुस्सा जताते हुए ट्वीट किया है.
मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली है. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बेटी इन्हीं से बचाओ!!!!शर्मनाक!!!.’
स्वरा भास्कर के अलावा अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘ये क्या हो रहा है.’ पीड़ित लड़की को पकड़े जाने के बाद ही बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों की प्रतिक्रिया सामने आई है और इन दोनों अभिनेत्रियों ही के ट्वीट पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.