नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम पिछले 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं, गुरुवार को अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी थी। वहीं, सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।
सोमवार सुबह करीब 9 बजे सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे जहां उन्होंने चिदंबरम से मुलाकात की। सोमवार को पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल पहुंचे थे। सीबीआई 305 करोड़ रुपये की कथित धांधली की जांच कर रहा है, जिसमें फॉरेन इंवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश के लिए मंजूरी दिलाई गई थी। ये केस 2007 का है जब चिदंबरम मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री थी। इस मामले में सीबीआई ने 15 मई, 2017 को एफआईआर दर्ज किया था।
चिदंबरम की जमानत अर्जी पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। सीबीआई ने जमानत का यह कहते हुए विरोध किया है कि चिदंबरम देश छोड़कर भाग सकते हैं।
इसपर चिदंबरम के ट्विटर अकाउंट से रविवार को तंज भी कसा गया था। उनका ट्विटर अकाउंट फिलहाल परिवार द्वारा चलाया जा रहा है। चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया था, ‘कुछ लोगों के मुताबिक, मेरे गोल्डन रंग के पंख आएंगे और फिर मैं उड़कर चांद पर चला जाउंगा। मेरी वहां पर सेफ लैंडिंग भी होगी। मैं यह जानकर रोमांचित हो गया हूं।’
क्या है आईएनएक्स मीडिया केस
सीबीआई ने 2007 में आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ के विदेशी निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति देने में अनियमितता का केस दर्ज किया था। उस समय चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।