नई दिल्ली: बांग्लादेश के क्रिकेट कप्तान शाकिब अल हसन ने शनिवार को टी-20 ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ 45 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर अपनी अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी। बांग्लादेश ने 6 गेंद शेष रहते हुए यह मैच जीत लिया जिसके चलते अफगानिस्तान का मेजबानों के खिलाफ पिछले चार मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट गया है। शाकिब ने अपनी पारी में 8 चौके लगाए और एक छ्क्का लगाया।
आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रनों स्कोर खड़ा जिसे बांग्लादेश की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही 6 विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया।
बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक कप्तान शाकिब अल हसन ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में शाकिब ने 45 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया। शाकिब के अलावा मुस्फीकुर रहमान ने 26 और मोसादिक हुसैन ने 19 रनों का योगदान दिया।
वहीं गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लिए जबकि मुजीब उर रहमान और करीम जनत को एक-एक सफलता हासिल हुई।
इस पारी के साथ शाकिब अल हसन ने रिकॉर्ड भी बना दिया है और वे बांग्लादेश की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शाकिब ने इस पारी के साथ ही टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1,567 रन बना लिए हैं और उन्होंने अपने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया है। ओपनिंग बल्लेबाज तमीम के नाम इस फार्मेट में 1,556 रन हैं। इतना ही नहीं शाकिब ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अब तक 92 विकेट भी लिए हैं जो बांग्लादेश की ओर से लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं।