यौन शोषण के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि बहुत देर से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की गई।
प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती। ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि एसआईटी को बीजेपी नेता चिन्मयानंद को गिरफ्तार करना पड़ा।
प्रियंका गांधी ने चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था कि उन्नाव बलात्कार मामले में बीजेपी सरकार और पुलिस की लापरवाही से आरोपी को सरंक्षण दिए जाने का हश्र सबके सामने है। प्रियंका ने ट्विट कर कहा कि बीजेपी सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस शाहजहांपुर मामले में वही दोहरा रही है। पीड़िता भय में है लेकिन सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है।
इससे पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी न होने को लेकर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि उन्नाव रेप केस में भी पीड़िता को जब लखनऊ आकर आत्मदाह का प्रयास करना पड़ा तब जाकर योगी सरकार जागी और कार्रवाई की। वहीं अब चिन्मयानंद केस में शाहजहांपुर पीड़िता ने आत्मदाह की धमकी दी है। उन्होंने पूछा था कि सरकार आखिर आरोपी चिन्मयानंद को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही?