महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक ट्वीट पर सियासत गरमा गई है। अमृता फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र एम मोदी को ‘फॉदर ऑफ कंट्री’ बताया है।
अमृता ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘हमारे फादर ऑफ कंट्री को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई, जिन्होंने समाज की बेहतरी के लिए अथक परिश्रम करते हुए हम सभी को प्रेरणा दी है।’ ट्वीट के साथ उन्होंने एक चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में गाना गाते हुए विडियो भी शेयर किया है।
अमृता के ट्वीट पर यूजर्स ने उनको जानकारी सही करने की हिदायत दे दी। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने उन पर भी उन पर हमला बोला। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने इसके पीछे महात्मा गांधी के साथ साजिश का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, यह मोदी को फादर ऑफ द नेशन प्रॉजेक्ट करने का एक एजेंडा है जो कभी सफल नहीं होगा।
अंजलि शर्मा नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘मैडम आप गांधी को रिप्लेस नहीं कर सकतीं। आप कितनी भी कोशिश कर लें कोई फायदा नहीं होगा।’ नीरज भाटिया नाम के हैंडल से लिखा गया, ‘न्यू इंडिया में 2 अक्टूबर 17 सितंबर को शिफ्ट हो गया है।’
अंजलि शर्मा नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘मैडम आप गांधी को रिप्लेस नहीं कर सकतीं। आप कितनी भी कोशिश कर लें कोई फायदा नहीं होगा।’ नीरज भाटिया नाम के हैंडल से लिखा गया, ‘न्यू इंडिया में 2 अक्टूबर 17 सितंबर को शिफ्ट हो गया है।’
अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वो एक सिंगर भी हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं, जब वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों या कमेंट को लेकर चर्चा में रही हैं।
इससे पहले मंगलवार को अपने 69वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने गांधीनगर में मां हीराबा के साथ फुर्सत के कुछ पल बिताए।